शाहपुरा (भैरू लाल लक्षकार) युवाओं में भारतीय शास्त्रीय संगीत और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सोसायटी फॉर द प्रमोशन ऑफ इंडियन क्लासिकल म्यूजिक एंड कल्चरल एम्गस्ट यूथ (स्पीक मैके), संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में भारतीय शास्त्रीय ओडिसी नृत्य की सुप्रसिद्ध नृत्यांगना विदुषी मीरादास ने अपने शिष्या स्वर्णमयी बेदरा के साथ स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल शाहपुरा में अपने नृत्य की प्रस्तुति दी । स्पीक मैके कार्यक्रम के शुभारंभ पर जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत, जिला शिक्षा अधिकारी रामेश्वर बाल्दी, संचिना कला मंच अध्यक्ष राम प्रसाद पारीक, स्थानीय संस्था के प्राचार्य ईश्वर लाल मीणा, विदुषी मीरादास, स्वर्णमयी बेदरा ने स्वामी विवेकानंद जी एवं मां शारदे के माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से कार्यक्रम का शुभारंभ किया । प्राचार्य ईश्वर लाल मीणा ने बताया कि शिक्षा विभाग के आदेश अनुसार स्पीक मैके की टीम ने विद्यालय के भैया बहनों में भारतीय नृत्य के प्रति जागरूकता लाने हेतु ओडिसी नृत्य का आयोजन किया गया । इस अवसर पर सुप्रसिद्ध नृत्यांगना मीरादास एवं स्वर्णमयी बेदरा ने विभिन्न भाव-भंगिमाओं के साथ सुंदर नृत्यों की प्रस्तुतियां दी । माता शबरी और प्रभु श्री राम के मिलन के सुंदर दृश्य को नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया तो पूरा सभा हॉल ही तालिया की गूंज से गूंज उठा । इस अवसर पर जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय परंपराओं को जिंदा रखना न केवल सरकार का काम है अपितु हम सभी का भी महत्वपूर्ण कर्तव्य हैं । आज हजारों वर्षों से चली आ रही इन कलाओं का संरक्षण करना बहुत जरूरी हो गया है । इन कार्यक्रमों का उद्देश्य विद्यार्थियों में भारतीय कला, संस्कृति के प्रति जागरूकता लाना है । जिला शिक्षा अधिकारी रामेश्वर लाल बाल्दी ने सभी का आभार व्यक्त किया । संचालन स्पीक मैके टीम के संयोजक कैलाश पलिया ने किया । स्वागत संचालन अध्यापक परमेश्वर प्रसाद कुमावत ने किया । विद्यालय की बहन ऋषिका जैन ने विदुषी मीरादास का परिचय करवाया । प्राचार्य ईश्वर लाल मीणा ने विद्यालय परिवार की ओर से सभी आगंतुक अतिथियों का उपर्णा ओढ़ाकर स्वागत किया । उड़ीसा में आयी टीम में सौभाग्य नारायण, मनोज कुमार, प्रदीप कुमार ने वादन पर अपनी भूमिका अदा की । कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के व्याख्याता राजेश धाकड़, नरेश पाल धाभाई, आसिफ पिनारा, लोकेश चौधरी, उमेश जागेटिया, मनीष शर्मा, परमेश्वर प्रसाद कुमावत, धर्मेंद्र जारोटिया, रवि कुमार मीणा, प्रकाश धोबी, शिवराज जाट, मंजू सेन, सुधा चौहान, ललित धाकड़, रत्न टेलर उपस्थित रहे ।